स्वाट व संर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार
जौनपुर : शहर कोतवाली पुलिस, स्वाट और संर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की दो बोलोरों, 46 मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया है। एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि शहर कोतवाली पुलिस रात्रि चेकिंग व गस्त में मानिक चौक पर मौजूद थी कि प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी सर्विलांस मय टीम के उपस्थित आ गये, आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर कि सूचना पर राजा साहब के पोखरा के पास से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया जिसमे एक महिला भी शामिल है। यह दोनों चोरी का सामान लेकर जा रहे थे कि रास्ते में गिरफ्तारी हो गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर सिपाह चौकी क्षेत्र से अन्य सामान और दो बोलेरो बरामद हुआ। चोरी की बोलोरो एक थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर व सरायमीर से चोरी की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि ये शातिर चोरों का एक अंतर्जनपदीय गैंग है इस गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
0 Comments