जेसीआई शाहगंज सिटी ने आयोजित किया वेबिनार

जेसीआई शाहगंज सिटी ने आयोजित किया वेबिनार

शाहगंज जौनपुर : जेसीआई शाहगंज सिटी ने आयोजित किया वेबिनार, प्रशिक्षक ने बताई सोशल मीडिया के इस्तेमाल की बारीकियां। व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य पर काम करने वाली सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने सोमवार रात एक वेबिनार का आयोजन किया । सोशल मीडिया पर क्या करें और किन बातों से परहेज करें, इस पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय रूंथला ने विस्तार से जानकारी दी । 

अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया द्वारा कुछ विशेष विषयों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते हैं । उनमें से एक विषय सोशल मीडिया पर क्या करें, क्या न करें पर सोमवार रात एक वेबिनार आयोजित हुआ । दो घंटे के ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र में जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय रूंथला ने बारीक से बारीक जानकारियां सबके सामने रखीं । उन्होंने साइबर सुरक्षा और सोशल साइट्स पर व्यवहार के पहलुओं पर भी चर्चा की । मंडल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने विषय को मौजूदा दौर के मद्देनजर बेहद जरूरी और गंभीर बताया । मंडल निदेशक विशाल गुप्ता ने आयोजन के लिए संस्था को बधाई दी । संचालन दीपा सेठ ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन निर्भय जायसवाल ने किया । 

वेबिनार में सचिव हिमांशु गुप्ता, वीरेंद्र जायसवाल, मिथिलेश नाग, कार्तिक अग्रहरि, धीरज जायसवाल, अनूप गुप्ता, विकास अग्रहरि, उज्ज्वल सेठ, अमृता जायसवाल, पूनम जायसवाल, हर्षित बरनवाल, संजय गुप्ता, दीपक जायसवाल, मनीष बरनवाल, श्वेता अग्रहरि, आदित्य अग्रहरि, अमन अग्रहरि, बालाजी राव, आनंद वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments