जेसीआई जौनपुर क्लासिक के अध्यक्ष के नेतृत्व में मैत्री मैच खेलकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
जौनपुर : आगामी 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर जौनपुर शहर की प्रख्यात संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक के अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में जेसीआई क्लासिक व मराठा वारियर्स के बीच मे मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर ने सभी खिलाड़ियों व उपस्थित जन समूह को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान का होता है और यदि हमे अपना उज्ज्वल भविष्य चुनना है तो हमे सत्ता में सही व्यक्ति व पार्टी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर ले आना चाहिए क्यों कि लोकतंत्र में राजा सिर्फ जनता होती है जो प्रत्येक 5 सालों पर अपने विवेक के आधार पर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्णय लेती है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित खिलाड़ियों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया व बताया कि यदि मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो सत्ता पर लोक हित में जुड़े कार्यो को करने का दबाव भी बढ़ता है अतः मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
0 Comments