पुलवामा हमले की बरसी पर जेसीआई शाहगंज सिटी ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन, शहीद जवानों को किया याद

पुलवामा हमले की बरसी पर जेसीआई शाहगंज सिटी ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन, शहीद जवानों को किया याद 

रिशु अग्रहरी


शाहगंज जौनपुर : पुलवामा हमले में शहीद हुए 41 सीआरपीएफ जवानों की बरसी पर शाहगंज कस्बे में सोमवार रात श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने जेसीज चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । 

अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि तीन वर्ष पहले 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुआ आतंकी हमला और उसमें हुई 41 जवानों की शहादत भारत वासियों के सीने पर बहुत बड़े बोझ की तरह है । उन्होंने बताया कि संस्था ने शहादत की बरसी पर शहीदों को याद किया और दो मिनट का मौन रखने के बाद पुष्पांजलि अर्पित की । 

सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सभा को पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र गांधी, संजय गुप्ता, रमेश गुप्ता और रविकांत जायसवाल ने संबोधित किया । सभी से देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की अपील की गई । संचालन कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने किया । 

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, रामजी गुप्ता, धीरज जायसवाल, उज्ज्वल सेठ, दीपक गुप्ता, मिथिलेश नाग, विवेक सोनी, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू, अमन अग्रहरि, अश्वनी यादव, रोमिल अग्रहरि आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments