जौनपुर सदर से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व विधायक नदीम जावेद नें किया नामांकन।
जौनपुर/ जौनपुर सदर से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व विधायक नदीम जावेद नें किया नामांकन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल तबरेज़ का टिकट काटकर कांग्रेस नें नदीम जावेद को बनाया है उम्मीदवार,नामांकन के दौरान नदीम के समर्थकों मे दिखा जोश, कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर नदीम जावेद नारेबाजी करके कार्यकर्ताओं में भरा जोश, नदीम बोले - जौनपुर सदर में विकास के नाम पर बहुत कुछ गड़बड़ियां की गयीं है, BJP का नेतृत्व पूरी तरह से राज्य, जिले और विधानसभा के स्तर पर असफल साबित रहा। कांग्रेस पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपती है उसे पूरा करनें का प्रयास करूंगा।
0 Comments