पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाची और उनके पिता को गोली मारकर किया हत्या।

पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाची और उनके पिता को गोली मारकर किया हत्या।


जौनपुर : सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव में एक भतीजे ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने ही चाची और चाची के पिता को गोली मारकर हत्या कर दिया है। जानकारी के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के तेजीबाजार स्थित सरौली गांव निवासी कृपाशंकर यादव अपनी बेटी प्रतिभा उर्फ उमा की शादी सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी श्याम बहादुर यादव के साथ वर्ष 2006 मे किए थे जिनके दो बच्चे भी है। वही कुछ वर्ष पहले श्याम बहादुर यादव की मौत हो गई। जहां सोमवार को प्रतिभा अपने मायके से पिता कृपाशंकर यादव को लेकर ससुराल मल्लूपुर गांव पहुंची और पारिवारिक विवाद को लेकर राजबहादुर यादव के पुत्र नितीश यादव भतीजे से वाद विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान भतीजा नितेश यादव ने पिस्टल से अपनी चाची प्रतिभा यादव और चचेरे नाना कृपा शंकर यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया वही घटना से इलाके मे सन-सनी फैलगई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सक द्वारा दोनो मृत्यु घोषित कर दिए। पुलिस ने मौके से नितीश यादव को मय असलहां के साथ गिरफ्तार कर मृतक व मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करते हुए पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही मे जुटी है।वही मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया ।

Post a Comment

0 Comments