बाजे गाजे के साथ निकला साई बाबा की पालकी, महिलाओं ने लगाया जयकारा।
रिशु अग्रहरी
शाहगंज जौनपुर : नगर के भादी स्थित प्राचीन काली चौरा मंदिर पर साईं बाबा की भव्य पालकी निकली जिसमें श्रद्धालुओं ने पहले मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित साईं बाबा की पूजन की उसके बाद श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की आरती करते हुए बाजे गाजे के साथ साईं बाबा की पालकी उठाते हुए साईं मंदिर बसौली के लिए रवाना हुए। तो वहीं साईं बाबा की पालकी बाजे गाजे के साथ नगर के काली चौरा मंदिर से उठ कर नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ रामलीला भवन चौक, कोतवाली चौराहा से जेसीज चौक से नई आबादी से सुरिस से होता हुआ साई बाबा मंदिर बसौली के लिए रवाना हुआ। इस संबंध में मंदिर के पुजारिन शुशीला देवी ने बताया कि साईं बाबा की पालकी मंदिर से निकल कर पूरे नगर में भ्रमण कर साईं बाबा मंदिर बसौली में पहुंचकर संपन्न होगा इस शोभायात्रा में पिंटू अस्थाना, मनीष व नगर की महिलाऐं मौजुद रहीं।
0 Comments