जौनपुर पहुंचे बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने बदलापुर विधानसभा में प्रत्याशी रमेश चंद्र मिश्रा के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
जौनपुर : जौनपुर पहुंचे बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने बदलापुर विधानसभा में प्रत्याशी रमेश चंद्र मिश्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में भगवा रंग चढ़ने लगा है जैसे गीतों को गाकर लोगों से एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की अपील किया। तो जौनपुर के शीतला चौकीया पर गीत गाकर चुनावी सभा को भक्ति भाव में रंग दिया तो वहीं जनता की मांग पर भोजपुरी चुनावी गीत जईसन सोचले रहली वईसन भईया मोर बाड़े गाया तो मथुरा मंदिर पर गीत गाकर अपने गीतो के माध्यम से चुनावी मुद्दा से भी जोड़ दिया ।तो मंच से मनोज तिवारी अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए टोटी चोर बताया । वही मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहाकि आज पांचवें चरण का मतदान चल रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि 325 नहीं 326 भी हो सकता है उन्होंने डिंपल यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग भगवा रंग को लोहे की जंग कह रहे हैं वह 20 परसेंट से ज्यादा सोच वाले नहीं हो सकते। वहीं यूपी में का बा सवाल पर योगी की बखान कर डाला ।
0 Comments