शाहगंज नगर में मनाया गया हृदय हिंदू सम्राट मराठा साम्राज्य अधिपति स्वराज्य को साकार करने वाले श्री श्री श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का जयंती ।
शाहगंज जौनपुर : हिन्दू हृदय सम्राट, अखण्ड भारत के प्रेरणा स्त्रोत, मराठा साम्राज्य अधिपति, स्वराज्य को साकार करने बाले, ( श्री_श्री_श्री_छत्रपति _शिवाजी_महाराज ) के जन्मोत्सव भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री-मंडल शाहगंज जौनपुर धीरज पाटील जी के नेतृत्व में मनाया गया। नगर पालिका सभासद अतुल गुप्ता जी व आनंद मोदनवाल जी ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम मे उपस्थित रहे नगर पालिका सभासद अतुल गुप्ता जी आनंद गुप्ता जी पंकज सोनी जी सत्यम साहू जी सुधीर गुप्ता जी बालाजी राव रितेश मोदनवाल शुभम केसरी जी रोमिल अग्रहरी जितेंद्र फागु वासु अग्रहरी सनी अग्रहरि निखिल अग्रहरी अशोक अग्रहरि अमरकांत बरनवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे और धूमधाम से छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जयंती मनाया
0 Comments