छात्राओं को सुरक्षा और शांति के प्रति जागरूक करने के साथ उनमें आत्मबल पैदा हो हमरा उद्देश्य - सुधीर कुमार आर्या कोतवाली प्रभारी।


छात्राओं को सुरक्षा और शांति के प्रति जागरूक करने के साथ उनमें आत्मबल पैदा हो हमरा उद्देश्य  -  सुधीर कुमार आर्या कोतवाली प्रभारी


शाहगंज जौनपुर : कोतवाली शाहगंज में  सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवादा शाहगंज  की स्टूडेंट पुलिस कैडेट  को प्रशिक्षण के बाद  कोतवाली प्रभारी  सुधीर कुमार आर्या  ने  संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर आपको कोतवाली पुलिस के कार्यशैली और व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य जहां भविष्य में बेहतर पुलिसिंग की तस्वीर बनाने की कोशिश है, वहीं आप सब में अच्छे, सच्चे और ईमानदार नागरिक की नींव भी रखना हैं । आपको बता दूं आप को
स्कूलों में एसपीसी की ट्रेनिंग में बुनियादी कानून और पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया जा रहा होगा ।  आदर्श मूल्यों और नैतिकता की शिक्षा देकर पुलिस और स्कूली छात्रों के बीच मजबूत रिश्ता बनाया जाएगा। हम सब का उद्देश्य हैं । आप को प्रशिक्षण के बाद  स्थानीय मुद्दों के तहत कार्य करने अवसर भी मिलेगा । 
नौवीं के छात्र होंगे शामिल। आप को बात दे कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवादा निशा यादव प्रधानाचार्य नीलम विश्वकर्मा  नोडल अधिकारी व सहायक अध्यापिका के साथ कक्षा नौवीं की छात्रा नसीमा,  अंशु,  साधना,  गुंजन , सहित अन्य एस पी सी छात्राओं ने कोतवाली पुलिस में आ कर  प्रभारी कोतवाली सुधीर कुमार आर्या व महिला पुलिस कांस्टेबल से कोतवाली पुलिस के कार्यशैली  के बारे में जानकारी हासिल की। 
आप को बता दे कि एस पी सी के प्रशिक्षण का उद्देश्य मुख्यतः अपराध पर नियंत्रण व नैतिकता हैं जिसमें अपराध की रोकथाम के तहत सामुदायिक पुलिस, सड़क सुरक्षा, सामाजिक बुराइयों से जंग, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था पर शिक्षा दी जाती हैं । साथ ही  सदाचार और नैतिकता के लिए सहनशीलता, टीम भावना, बुजुर्गों का आदर, असहाय के प्रति सहानुभूति और अनुशासन भी शामिल है।

Post a Comment

0 Comments