कद छोटा पर हौसला है बड़ा, बड़े बड़े प्रत्याशियों को टक्कर देने मैदान में उतरी छोटे कद की प्रत्याशी
जौनपुर : कद छोटा पर हौसला बड़ा। बड़े बड़े प्रत्याशियों को टक्कर देने मैदान में उतरी छोटे कद की प्रत्याशी। नामांकन के लिए खरीदा पर्चा। इसके पहले भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उतर चुकी है मैदान में। जौनपुर में 7 मार्च को होने वाली वोटिंग के लिए 10 फरवरी से नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन के पहले ही दिन एक ऐसी प्रत्याशी पर्चा खरीदने पहुँची जिसे देख कर सब दंग हो गए। ढाई फिट की महिला जब नामांकन स्थल पर पहुँची तो लोग हैरान होकर देखने लगे। अनिता ने बताया कि वो बदलापुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी जिसके लिए आज वो पर्चा खरीदने आई है। अनिता ने बताया कि उनका कद भले ही छोटा है पर दिमाग और हौसला बड़ा है । अनिता ने बताया कि जनता अगर उन्हें मौका देती है तो अपने क्षेत्र का विकास करेंगी। फिलहाल अनिता ने पर्चा खरीद कर मैदान में ताल ठोक दिया है।
0 Comments