आमनें सामने आ रही दो ट्रको में हुई जोरदार भिड़त में दोनों वाहनों के चालक हुए गंभीर रूप से घायल
दो ट्रकों के आपस में भिड़ंत होने के घंटों बाद लगी जाम को को स्थानीय पुलिस ने आवागमन चालू कराया,
जौनपुर - केराकत तहसील क्षेत्र के मोढ़ेला मोड़ के रामगढ़ के समीप आमनें सामनें से आ रही ट्रकों में सोमवार की सुबह जोरदार टक्कर हो गई दोनों ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गए। बता दें कि वाराणसी से गोरखपुर की तरफ बालू से लदी ट्रक जैसे ही मोढ़ेला मोड़ के रामगढ़ के समीप पहुंँची की अचानक आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए जिसमें दोनों ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई चन्दवक पुलिस मौके पर पहुंँच कर दोनों ट्रक चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी भेज दिया।
ट्रकों की जोरदार टक्कर में आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया जिसके बाद सूचना पर मौके से पहुचे थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी हमराहियों के साथ मिलकर घंटों की मेहनत के बाद जाम को खाली कराकर आज़मगढ़ वाराणसी मार्ग पर आवागमन को सुचारू रुप से चालू कराया।
0 Comments