पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट,छात्र हुआ घायल
जौनपुर : जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इतना ही नही विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास पत्थरबाजी भी हुई जिसमें बीटेक तृतीय वर्ष का एक छात्र घायल हो गई। दरसल स्कॉलरशिप को लेकर विश्वविद्यालय के अलग-अलग संस्थाओं के छात्र मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी बीटेक फोर्थ ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों पर पहले किसी बात को लेकर कुछ छात्रों में कहासुनी हुई बाद में मामला इतना बढ़ गया कि लात घुसे चलने लगा। आसपास खड़े छात्र-छात्रा इधर-उधर भागने लगे। इस बीच बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र को चोट लगी, जिसमें उसके सिर में चोट आई है । इस बारे में चीफ प्राक्टर प्रो. सन्तोष कुमार ने छात्रों को आश्वासन दिया कि कल बैठक करने के बाद उन पर कार्यवाही की जाएगी।
लेकिन विश्वविद्यालय में जिस तरह से आए दिन मारपीट की घटनाएं होती जा रही है, उससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है क्योकि पिछले दो महीने में अब तक विश्वविद्यालय परिसर में मारपीट की यह दूसरी घटना है।
0 Comments