आर्य समाज शाहगंज का 95 वा चार दिवसीय वार्षिक उत्सव 29 मार्च से होगा शुरू।

आर्य समाज शाहगंज का 95 वा चार दिवसीय वार्षिक उत्सव 29 मार्च से होगा शुरू।

शाहगंज जौनपुर : स्थानीय आर्य समाज शाहगंज का 95वां चार दिवसीय वार्षिकोत्सव चैत्र कृष्ण पक्ष द्वादशी से चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या दिनांक 29 मार्च से 1 अप्रैल तक स्थान गांधी नगर कलेक्टर गंज रोड पर आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश के आर्य विद्वान पधार रहे हैं जिनके नाम है श्री आचार्य धर्मवीर मुमुक्षु जी हिमाचल से श्री आचार्य वीरेंद्र जी उपदेशक सहारनपुर श्रीमती अलका आर्या मजनोपदेशिका नोएडा, श्री संदीप जी पानीपत, श्री राम गगन जी आर्य मजनोपदेशिका सुल्तानपुर प्रथम दिन 29 मार्च मंगलवार को प्रातः 7:30 से 10:00 तक स्थान मेन रोड लोहा मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर पर यज्ञ एवं ध्वजारोहण तो दूसरे दिन बुधवार से गांधीनगर कलेक्टर गंज के फल पर प्रतिदिन 30 मार्च से प्रातः 7:30 से 10:00 तक यज्ञ एवं ध्वजारोहण मध्यान्ह 10:00 से 11:30 तक मजनोपदेश एवं प्रवचन यज्ञ प्रसाद वितरण रात्रि 7:30 बजे से 11:30 बजे तक मजनोपदेश एवं प्रवचन पहली को प्रातः 7:30 से 10:00 तक यज्ञ मध्यान्ह 10:00 से 11:30 तक मजनोपदेश एवं प्रवचन शंका समाधान यज्ञ तथा प्रसाद वितरण रात्रि में 7:30 बजे से 12:00 बजे तक मजनोपदेश एवं व्याख्यान धन्यवाद प्रस्ताव शांति पाठ के पश्चात वार्षिकोत्सव का समापन प्रधान सुनील कुमार आर्य ने नगर के समस्त पुरुष व महिला धर्म प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विद्वानों के प्रवचन को सुने तथा उसका रसास्वादन कर लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments