चलते जेनरेटर में संदिग्ध परिस्थिति में लगी भिषड़ आग, अफरा तफरी का माहौल



चलते जेनरेटर में संदिग्ध परिस्थिति में लगी भिषड़ आग, अफरा तफरी का माहौल

#हनुमान मंदिर के बगल लगे जेनरेटर में लगी भिषड़ आग, 

जौनपुर : नगर के कोतवाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर के ठीक बगल में लगे जेनरेटर में संदिग परिस्थिति में अचानक लगी भिषड़ आग, मची हड़कम्प, जेनरेटर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया, घटना नगर के कोतवाली थाना के ठीक बाहर की बताई जा रही है, लाइट न रहने पर आटो स्टार्ट जेनरेटर में अचानक लगी भिषड़ आग, घटना की जानकारी होते ही मौके पर थाना प्रभारी सतीश सिंह सहित भारी संख्या में थाना पुलिस ने राहगीरों को हटाते हुए आग पर काबू पाने में जुटे,

Post a Comment

0 Comments