भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा शाहगंज फील्ड वाहिनी की यूनिट मीटिंग
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा शाहगंज फील्ड वाहिनी की यूनिट मीटिंग विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह एवं आशुतोष श्रीवास्तव के अभिकर्ताओं की संयुक्त बैठक होटल शेरे पंजाब परिसर में सम्पन्न हुई ।बैठक में मुख्य रूप से सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) विमल पाठक जी मौजूद रहे ।प्रारम्भ में विकास अधिकारी द्वय ने अपने अपने संगठन के अभिकर्ताओं को अच्छे कार्यो के प्रदान पर उपहार स्वरूप गिफ्ट देकर सम्मानित किया ।तत्पश्चात सभी साथियों से मार्च में बचे दिन से 31 मार्च तक किये जाने वाले नव व्यवसाय का लक्ष्य लेकर शत प्रतिशत पूरा करने का आहवाहन किया ।लंच के पश्चात वरिष्ठ अभिकर्ता संजय सिंह ने साथियों को संबोधित करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का तरीका बताते हुए सभी को जोश से भर दिया ।उत्साहित साथियो ने अपने अपने लक्ष्य को पूरा करने का वचन दिया ।सभा मे मुख्य रूप मिथलेश नाग, चंद्रभान, पवन जायसवाल, संतोष कुमार मिश्र ( अध्यक्ष अभिकर्ता संघ ) सर्वेश सिंह ,संतोष सिंह ,राधेश्याम पासी ,अलकम खान,एज़ाज़ खान ,अजय अस्थाना,सुभाष अस्थाना ,भानुप्रताप सिंह ,रामलगन यादव ,भोला यादव आदि.अभिकर्ता उपस्थित रहे ।
0 Comments