एजूकेशनल सोसाइटी लखनऊ द्वारा आयोजित साप्ताहिक ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन एडवांस रिसर्च मेथडालजी का हुआ समापन

एजूकेशनल सोसाइटी लखनऊ द्वारा आयोजित साप्ताहिक ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन एडवांस रिसर्च मेथडालजी का हुआ समापन 


"अमिरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश एवम साइंस टेक इंस्टीट्यूट संचालित मनराज कुंवर सिंह एजूकेशनल सोसाइटी लखनऊ द्वारा आयोजित साप्ताहिक मार्च २१-२७ तक चलने वाली ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन एडवांस रिसर्च मेथडालजी का आज समापन किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री जफरयाब जिलानी (वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रबंधक अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज, लखनऊ) एवं श्रीमती श्वेता सिंह (अध्यक्ष, एम के यस एजुकेशनल सोसाइटी लखनऊ, यूपी), उन्होंने कहा कि यह फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों के लिए अपने शोध अध्ययनों को साझा करने के लिए एक बड़ा मंच बना है। कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर आर के शुक्ला लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा किया। डॉ. अब्दुल कयूम ((प्रिंसिपल, अमिरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज, लखनऊ, यूपी) सह-संरक्षक हैं और डॉ. दिलशाद अहमद अंसारी (अमिरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज, लखनऊ, यूपी) जो की सम्मेलन के संयोजक है और नेशनल हेल्थ एंड विमेंस वेलफेयर इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर एवं प्रोग्राम के नियोजक डॉ धर्मेंद्र यादव ये सभी लोग उपस्थिति रहे I
डॉ सुशील कुमार सिंह (सह-संयोजक, साइंस टेक इंस्टीट्यूट, एमकेएसईएस एजुकेशनल सोसाइटी लखनऊ) ने कहा कि इस सम्मेलन में शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा के प्रो. एन.बी.सिंह, और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की प्रो निशा मनी पांडेय, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफ अनामिका गुलाटी एवं प्रोफ मनोज दिवाकर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी बाबा भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ से प्रोफ सुभाष यादव, प्रोफ विनीत कुमार एवं प्रोफ यूसुफ अख्तर ये सभी लोगो ने उन्नत अनुसंधान पद्धति में लागू नई शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा की I इस प्रोग्राम में फैकल्टी रिसर्च स्कॉलर, मेडिसिन, बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज आदि विभिन्न क्षेत्रों के 200 लोग ने ज्वाइन किया I

Post a Comment

0 Comments