जौनपुर :एसिड अटैक से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
जौनपुर : जौनपुर में एसिड अटैक से घायल महिला की वाराणसी में इलाज के दौरान 27 मार्च को मौत हो गई 28 मार्च को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम महिला का शव उसके घर लाया गया । जिसके बाद परिजन पिछले लगभग 20 घंटे से महिला का शव घर पर ही रख कर अंतिम संस्कार करने से उस वक्त तक इंकार कर रहे हैं जब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आ जाता । बता दें कि मछली शहर के कपूरपुर गांव की रहने वाली किरन देवी पर 18 जनवरी को जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा तेजाब फेंक दिया गया था जिससे वो काफी झुलस गई थी । जौनपुर जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था । इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। लेकिन महिला की मौत के बाद परिजन प्रशासनिक अधिकारियों के आने की जिद पर अड़े हुए हैं।
एसीड अटैक से जख्मी महिला के मौत के बाद परिजनों का अंतिम संस्कार न करने के मामले में मौके पर पहुँची एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह ने परिजनों को समझाया और उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा करने का भरोसा दिया जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए।
0 Comments