भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा विधायक के बीच नोकझोंक, शाहगंज जेसीज चौक जाम
शाहगंज /जौनपुर शाहगंज नगर के आजमगढ़ तिराहे स्थिति शाहगंज पैलेस होटल पर सपा कार्यकर्ताओं पर तोडफोड करने का आरोप लगाने पर सूचना पर पहुचे भाजपा समर्थकों ने जेसीज चौक किया जाम ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के जेसीज चौक स्थित शाहगंज पैलेस पर दारु बाटने की सूचना पर पहुचे सपा नेता एवं विधायक शैलेन्द्र यादव पर व उनके समर्थकों पर होटल मे घुसकर तोडफोड का आरोप भाजपा नेताओं ने लगाया। सूचना पर पहुंचे ओमप्रकाश जायसवाल व प्रदीप जायसवाल से सपा समर्थकों से हाथा पाई होने लगी।वही सपा विधायक का आरोप है कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद होटल में लोगो को इकट्ठा कर शराब बांटी जा रही थी जिसपर उन्होंने ऐसा करने से मना किया।इसपर वहाँ निषाद पार्टी के लोग भी आ गए आये नोकझोंक शुरू हो गयी। सूचना पर पहुची क्षेत्राधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोर्स तैनात कर मामले की जांच मे जुट गये है। वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेसीज चौक जाम कर गिरफ्तारी की किया मांग।
0 Comments