नव निर्वाचित विधायक रमेश सिंह ने समर्थकों संग खेली होली
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने शुक्रवार को होली का त्योहार अपने समर्थकों संग मनाया । इस मौके पर समर्थकों ने होली और विधानसभा चुनाव में जीत, दोनों की बधाई विधायक को दी । कस्बे के जेसीज़ चौक पर सैकड़ों समर्थकों ने विधायक को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं ।
उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर खरा उतरेंगें । उन्होंने कहा कि बाईपास का काम सात आठ महीने में शुरू हो जाएगा । बताते चलें कि विधायक रमेश सिंह को हफ्ते भर पहले ही विधानसभा चुनाव में शाहगंज विधानसभा सीट से जीत मिली है । जीत के बाद से ही वो लखनऊ और दिल्ली में थे । होली के त्योहार में घर वापस आने पर वह होली की संध्या पर कस्बे के जेसीज चौक पर आयोजित मिलन समारोह में पहुंचे । यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया समर्थकों ने विधायक को अबीर गुलाल लगाया । इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी हुई । कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल, रूपेश जायसवाल, अभिषेकसिंह, क्षेमेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अनुराग मिश्रा, सुनील अग्रहरि, सर्वेश चौरसिया, महेंद्र वर्मा, धीरज पाटिल, उज्ज्वल सेठ, अक्षत अग्रहरि, दीपक सिंह, कृष्णकांत सोनी, मुस्तकीम अहमद, ओम चौरसिया, संदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे ।
0 Comments