नव निर्वाचित विधायाक रमेश सिंह ने डाकबंगला में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं से हुए रूबरू
शाहगंज जौनपुर : जौनपुर के शाहगंज के नव निर्वाचित विधायाक रमेश सिंह ने डाकबंगला में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं से रूबरू हुए। सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई। विधायक ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और अतिशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। विधायक जी ने बीजेपी सरकार की कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से उसका लाभ लेने की अपील किया। वही
शाहगंज नगर में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए विधायक जी जनता से वादा करतें हुए शाहगंज तहसील क्षेत्र में एक नया बस डिपो निर्माण कराने का आश्वासन दिया । जनता दरबार में विधायक से मिलने के लिए फरियादियों का जमावड़ा लगने लगा. सभी फरियादियों की समस्याएं विधायक जी ने एक-एक कर सुनी. विधायक रमेश सिंह ने कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया. कुछ समस्याओं के समाधान के लिए फोन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जनता दरबार में ,जमीनी विवाद, विधुत की समस्या, पेयजल की समस्या,
चक मार्ग व खड़न्जा का निर्माण, नाली की समस्या, जनवितरण, वृद्धापेंशन की लचर व्यवस्था का मामला छाया रहा।इस खबर की विडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
0 Comments