सातवें चरण का आखरी मतदान सकुशल संपन्न

सातवें चरण का आखरी मतदान सकुशल संपन्न

शाहगंज जौनपुर: विधानसभा 2022 के अंतिम चरण के मतदान सोमवार को शाहगंज विधानसभा क्षेत्र 365 में सकुशल संपन्न हुआ।
सोमवार की सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई मतदाताओं में काफी जोश और उत्साह देखा गया खासकर युवा मतदाताओं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे थे।
पहली बार वोट देने जा रहे 18 वर्षीय राजकुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि मैं पहली बार मतदान करके आ रहा हूं और अपने मताधिकार का प्रयोग एक अच्छी सरकार चुनने में अपना मत दिया है। कृष्ण कांत सोनी सभासद विजय अग्रहरी ने भी अपने मताधिकार किया नगर के अन्य बूथों पर निरीक्षण करने पर महिलाओं एवं बड़े बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया । सामाजिक कार्यकर्ता बबीता नाग से पूछने पर उन्होंने बताया मैंने अपने मत का प्रयोग राष्ट्र हित में किया है।शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए शाहगंज कोतवाली पुलिस सहित भारी संख्या में सीआरपीएफ बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

Post a Comment

0 Comments