जौनपुर पहुंचे योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का किया गया स्वागत
जौनपुर : जौनपुर पहुंचे योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वागत किया गया । परिवहन मंत्री ने शाहगंज तहसील क्षेत्र से सटे विजेथुआ महावीरे धाम में दर्शन पूजन किया । परिवहन मंत्री के बदलापुर व शाहगंज के दोनों नव निर्वाचित विधायक भी मौजूद रहें ।मीडिया से बात चीत के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग का कनेक्टिविटी हर गांव तक हो एक समान्य व्यक्ति अपनी यात्रा कर सकें आनें वाले दिनों में लोगों को जादा से जादा सुविधा मिलें इसका प्रयास किया जायेंगा, परिवहन मंत्री बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाया ।
0 Comments