जिला जेल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जनपद न्यायधीश और जिलाधिकारी ने जिला कारागार किया औचक निरीक्षण

जिला जेल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जनपद न्यायधीश और जिलाधिकारी ने जिला कारागार किया औचक निरीक्षण

जौनपुर : जौनपुर जिला जेल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जनपद न्यायधीश एम पी सिंह , जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला एवं पुरुष कैदियों के बैरकों की गहन तलाशी ली गयी। बंदियों से वार्ता कर भोजन व स्वास्थ्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा पाकशाला की साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देने व बंदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिये गए। समय- समय पर कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही साफ - सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। निरक्षण करने के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जेल की व्यवस्था देखने के लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. इसी क्रम में आज औचक निरीक्षण किया गया था जेल के अंदर सभी चीजें ठीक पाई गई हैं पूर्व की जो कमियां थी उसे भी जेल प्रशासन द्वारा ठीक कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments