UP बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक,24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द।
यूपी : UP बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक,24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई रद्द।
आज 24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द हो गई है, दोपहर 2 बजे से होना था अग्रेजी का पेपर। बताया जा रहा है कि आगरा,मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़ ,गाजियाबाद,बागपत,बदाऊं,शाहजहांपुर ,उन्नाव , सीतापुर, ललितपुर , महोबा, जालौन, चित्रकूट , अंबेडकरनगर , प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर 19.आजमगढ़ ,बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी की पेपर रद्द हो गए हैं। जबकि परीक्षा बाकी जिलों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
0 Comments