प्यार को पाने के लिए युवक ने रची ऐसी साजिश ,अपनें दोस्त को उतारा मौत के घाट ,पुलिस ने (राज राव) हत्या कांड का 23 घंटे के अंदर हत्या का खोला राज।
शाहगंज जौनपुर - जौनपुर में प्यार को पाने के लिए युवक ने रची ऐसी साजिश ,अपनें दोस्त को उतारा मौत के घाट ,पुलिस ने (राज राव) हत्या कांड का 23 घंटे के अंदर हत्या का खोला राज। इस स्टोरी की शुरुआत एक सवाल के साथ और सवाल यह है कि मान लीजिए आप किसी लड़की से प्यार करते हैं।तो आपका दोस्त ही उक्त लड़की को फोन पर उसी से संपर्क स्थापित कर बात करे और उसे प्रताड़ित करें तो आपका अगला कदम क्या होंगा ? लेकिन हम आपको आगाह कर रहें हैं आपराधिक दुनिया में आप कदम न रखें ।
जौनपुर से एक ऐसी कहानी निकल कर सामने आयीं हैं जिसे आपकों बताने जा रहें हैं ।
गौरतलब हो कि बिते 23 अप्रैल को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सिंधाई गांव के नाले में युवक का शव मिला था । मृतक युवक का शिनाख्त राज राव निवासी अम्बेडकर नगर बस्ती शाहगंज के रुप में हुई थी । मृतक के शरीर पर चोट के हैं निशान को देख परिजनों की हत्या की आशंका जाहिर करतें हुए पुलिस को तहरीर देकर लगाया गुहार लगाया तो घटना के खुलासे के लिए पुलिस के कई टीमें लग गयीं घटना के 23 घंटे के अंदर पुलिस ने राज राव हत्या कांड की खुलासा कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस कस्टडी में खड़े दोनों युवकों पर हत्या करनें के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है ।
मृतक राज के दोस्त अभिषेक शर्मा व उसका एक साथी बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है ।आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,मृतक का ब्लूटूथ,घटना में प्रयुक्त आला कतल खून से सना ईट को पुलिस ने बरामद किया हैं ।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त अभिषेक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि एक लडकी से मेरा सम्पर्क दो वर्ष से है। इसकी जानकारी राज राव को भी हो गयी वह भी उसी से संपर्क स्थापित कर फोन पर बात करने लगा तथा उसको परेशान करते हुए प्रताडित करने लगा, राज राव की प्रताड़ना के कारण लड़की ने एक बार जहर भी खा लिया था। इन्ही सब बात को लेकर मेरी राज राव से अनबन हो गयी थी। दिनांक 22/04/2022 को ग्राम सुरिस में मेरे मित्र के मामा की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए राज राव अपने भाई के साथ आया, मेरी मुलाकात भी हुई थी, उपरोक्त प्रकरण के संबंध में दिनांक 19/04/2022 की रात में सुमित के घर के पास हीं मेरी व राज राव के बीच कहा-सुनी भी हुई थी दिनांक 22/04/2022 की रात्रि में मैं अपने दोस्त मिसन यादव के साथ शादी के बारात में शामिल हुआ, जहाँ पर राज राव, आदित्य राव, विशाल राजभर, शिवम और सारे दोस्त आये थे, जयमाल के बाद मैं सुमित से उसकी बाइक की चाभी लिया तथा अपने मित्र के साथ बाहर निकला वहीं पर राज राव चारपायी पर बैठा मिला, राज राव से मैने कहा कि चलो सिगरेट पीकर आते हैं, इस पर राज राव ने कहा मैने शराब ज्यादा पी लिया है मुझे सुमित के घर छोड दो मैं सोऊंगा इस पर मैं राज राव व अपने दोस्त के साथ बाइक से पक्का पोखरा होते हुए रेलवे पटरी के किनारे खाली स्थान पर ले गया तथा बाइक से उतार कर उपरोक्त प्रकरण के संबंध में बात करने लगा राज राव नशे में था, जिससे कहा सुनी हो गयी, मैं उसे हाथ से मारने लगा तथा उसे गिरा कर उसके हाथ को अपने पैरों से दबा कर वहीं पड़े ईंट से उसके सिर पर कई बार वार कर मार डाला, तथा उसके मर जाने के उपरान्त अपने मित्र के सहयोग से राज राव के शव को रेलवे पटरी के किनारे नाले में शव डाल दिये तथा खून लगे स्थान पर मिट्टी डाल कर मैं अपने मित्र के साथ घर गया और अपना खून लगा कपडा बदलकर धो दिया व दूसरा अपना कपडा पहनकर पुनः जाकर शादी में शामिल हो गया, ताकि किसी को शक न हो।
0 Comments