जौनपुर में कबाड़ वालो के यहां पुलिस का छापा, 34 गाड़ियां बरामद 11 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
जौनपुर : जौनपुर में थाना जलालपुर पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की सयुक्त टीम ने 11 अंतरराज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 34 अवैध 11 अंतर्जनपदीय तरीके से काटने के लिए रखे गये चार पहिया वाहन, 38 अवैध चार पहिया वाहनो के इन्जन व लगभग 150 चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे जिनकी कीमत लगभग 09 करोड रुपये है बरामद किया गया है।
एपी जौनपुर अजय साहनी ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर विजय शंकर सिंह व एस0ओ0जी0 प्रभारी आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव की संयुक्त टीम के द्वारा कस्बा जलालपुर तथा कस्बा त्रिलोचन में मुखबिर की सूचना पर कबाडी का काम करने वालों के यहां दबिश देकर अवैध रूप से कटान हेतु रखी गयी 34 गाडियां तथा 38 गाडियों के इन्जन व लगभग 100 वाहनों के स्क्रैप बरामद किया गया है।
0 Comments