जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नमामि गंगे के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नमामि गंगे के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक का हुआ आयोजन

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में नमामि गंगे के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नमामि गंगे के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो में तेजी लाये और गुणवत्ता के ध्यान में रखते हुए शासन की मंशा के अनुरुप शीघ्र कार्य पूर्ण करे।  
 उन्होंने कहा कि जनपद में जहां-जहां सड़क खुदाई का कार्य किया गया है उसे तत्काल पूर्ण कराएं और आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिपाह रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व द्वारा मौके पर जाकर नाममि गंगे द्वारा चलाये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रगति प्रत्यक्ष देखा और नाममि गंगे के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments