पानी पिलाना पुण्य का कार्य है- रमेश सिंह
#प्याऊ जल स्टाल का विधायक रमेश सिंह ने किया उद्घाटन
शाहगंज जौनपुर- गर्मी के तेवर बढऩे पर शाहगंज के राधे राधे समाजिक संस्था ने प्याऊ जल स्टाल लगाया । प्याऊ जल स्टाल का उद्घाटन शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने फीता काटकर किया। शाहगंज के जेसीज चौक व मेन रोड पर यात्रियों के प्यास बुझाने के लिए, राधे राधे समाजिक संस्था की तरफ प्याऊ खोली गई। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने प्याऊ का उद्घाटन मौके पर मौजूद छोटे बच्चे अयांस गुप्ता के हाथो से फीता काट कर करवाया ।इस अवसर पर विधायक रमेश सिंह ने कहा कि पानी पिलाना पुण्य का कार्य है एवं पानी की एक एक बूंद को बचाना चाहिए।
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रमेश सिंह को अभिषेक सिंह व सुरेश चन्द्र ने माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर हनुमान प्रसाद,विक्रम सिंह,सुभाष चन्द्र,डाo तारिक शेख,विवेक गोलू,सचिन गुप्ता, प्रवेश,विपुल,रिशु,विश्वनाथ,सिम्पू सभासद, अनुराग सभासद, मनोज अग्रहरी,पंकज आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments