शाहगंज में विधुत विभाग के जेई का पिटाई का वीडियो हुआ वायरल मचा हड़कंप, पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी

शाहगंज में विधुत विभाग के जेई का पिटाई का वीडियो हुआ वायरल मचा हड़कंप, पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी


शाहगज जौनपुर : विद्युत विभाग के जेई को युवक ने पीटा केस दर्ज शाहगंज नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित हड्डी अस्पताल गली में मीटर रिडिंग लेने पहुंचे जेई के साथ युवक ने गाली गलौज के बाद मारपीट की। पीडि़त जेई की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सायं विद्युत कर्मचारियों के साथ जेई महेन्द्र प्रजापति विद्युत चेकिंग में निकले थे। पुरानी बाजार स्थित हड्डी अस्पताल गली निवासी कन्हैया लाल के मकान में मीटर की जांच करने पहुंचे जहां उनका पुत्र पंकज कुमार घर में दाखिल होने का विरोध करते हुए जेई के साथ अभद्रता करने लगा। मीटर रिडिंग न लेने पर जेई के कनेक्शन काटने की बात की जिसपर युवक आगबबूला हो गया। पंकज ने जेई के साथ मारपीट करते हुए विभाग की सरकारी सीढ़ी तोड़ दिया। जेई के साथ मारपीट के दौरान टीम के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। पीडि़त जेई की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का केस दर्ज किया।

मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि जेई महेन्द्र प्रजापति की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। आरोपी पंकज कुमार की तलाश में पुलिस को लगाया गया है।

Post a Comment

0 Comments