सोने की चेन को लेकर उचक्का हुआ फरार मचा हड़कंप

सोने की चेन को लेकर उचक्का हुआ फरार मचा हड़कंप

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव में सोने की दुकान से उचक्कों ने दो अदद सोने की चेन लेकर हुए फरार मचा हड़कंप। घटना की सूचना पुलिस को दी गई भुक्तभोगी के तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी। बताया जाता है कि बड़ागांव के रामलीला मैदान के पास प्रिंस सोनी की बड़ागांव बाजार स्थित चौराहे पर ओम साईं ज्वेलर्स नाम से सोने की आभूषण का दूकान है और शुक्रवार की सुबह प्रिंस की दुकान पर ग्राहक बन पहुंचे उचक्के ने 2 सोने की चेन का ऑडर किया तो वहीं दुकानदार ने शनिवार को देने की बात कही, शनिवार के दोपहर अपने साथी के साथ पल्सर मोटर साइकिल पहुंचे और चेन को देखने लगे फिर चेन को पहन कर देखने लगे और मोका मिलता देख चेन को लेकर बाइक पर बैठ फरार हो गया। घटाना की की सूचना पुलिस को दे दिया गया है और पुलिया मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments