जौनपुर :सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी
जौनपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार दुर्गा सिटी हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर नईगंज के प्रांगण में डॉ आलोक यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ व डॉ स्वाति यादव न्यूरो आईसीयू एंड क्रिटिकल केयर, की देखरेख में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत दुर्घटनाओं के कारणों और बचाव को लेकर गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात उपनिरीक्षक शिव चंद्र यादव, यातायात उपनिरीक्षक शिव बदन यादव, व यातायात उप निरीक्षक कंतूराम पाल के साथ यातायात के तथा हॉस्पिटल के सभी कर्मी भी मौजूद थे ।
जिसमें चर्चा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपाय एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तार से संवाद किया गया संवाद गोष्ठी में गोष्ठी को संबोधित करते हुए यातायात अधिकारी श्री शिवबदन यादव ने व्यवसायिक यात्री वाहन चालको को वाहन चलाते समय यात्रीयों एवं महिला यात्रीओं के साथ किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिये उक्त पर प्रकाश डाला तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में वाहन चालको की भूमिका एवं उनके कर्तव्यो पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा वहां मौजूद सभी स्वास्थ्य स्टाफ को यातायात नियमो के प्रति जानकारी उपलब्ध कराई गई। तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद कर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गई तथा उससे सम्बंधित हैंडबिल भी वितरित किये गये।
0 Comments