संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में युवक का शव मिलनें से मचा हड़कम्प

संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में युवक का शव मिलनें से मचा हड़कम्प

शाहगंज जौनपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में युवक का शव मिलनें से मचा हड़कम्प मच गया हैं । मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करतें हुए पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया हैं ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गयीं हैं । बारात में गए युवक की नाले मे मिली लाश,सर पर चोट के निशान हत्या की आशंका
,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शाहगंज नगर से सटे सिधाई गांव में रेलवे ट्रैक के बगल नाले मे एक युवक की लाश मिली जिसके शिनाख्त नगर के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी राज राव पुत्र गौतम के रूप में हुई। मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान है बताते हैं कि शुक्रवार की शाम युवक नगर के पक्का पोखरा से अपने एक साथी के रिश्तेदार की बारात में शामिल होने के लिए मृतक निकला था। बारात शाहगंज के सुरिस गांव मे गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की शव को देखने के बाद हत्या की आशंका जाहिर किया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं, मौके पर पहुंचे पहुंचे शाहगंज के सीओ अंकित कुमार से पूछा गया तो जांच का हवाला देकर मीडिया के कैमरे से दूरी बना लिए

Post a Comment

0 Comments