विधायक रमेश सिंह ने शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में बन रहे 20 बेड का COVID वार्ड के निर्माण कार्य को विधायक ने रोकने का आदेश दिया । विधायक के अनुसार जो निर्माण कार्य हो रहें घटिया सामग्री से हो रहा है । विधायक रमेश सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधायक ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के अस्पताल के अधीक्षक रफीक फारूकी को निर्देश दिए।
वही अस्पताल में मरीजों से विधायक ने स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ भी की।विधायक के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा ।
0 Comments