विद्युत की समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी सौंपा ज्ञापन

विद्युत की समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी सौंपा ज्ञापन 

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज में विद्युत की समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष स्कंद कुमार यादव के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने मिल कर इस भीषण गर्मी में बार बार विद्युत कटौती से परेशान होकर उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपकर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग किया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष स्कंद कुमार यादव महामंत्री पुष्पकांत यादव अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह राम लाल यादव लक्ष्मी शंकर यादव सुरेंद्र सिंह आदि अधिवक्ता आज उप जिला अधिकारी नीतीश कुमार से मिलकर शाहगंज नगर सहित क्षेत्र मे लगातार 12 से 14 घंटे हो रही विद्युत कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व की भांति विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने की मांग की है। अधिवक्ताओं की बात सुनने के बाद अतिशीघ्र सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति कराने का उप जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने दिया आश्वासन।

Post a Comment

0 Comments