विद्युत विभाग का चला हंटर किए लाखों की वसूली

विद्युत विभाग का चला हंटर किए लाखों की वसूली

खेतासराय जौनपुर : विद्युत विभाग खेतासराय की टीम ने खेतासराय में सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से बकाया रकम की 2 लाख 85 हजार रुपए की वसूली किए और पैसा ना जमा करने पर 14 लोगों की कनेक्शन को काट दिया तो वही तीन लोगों पर धारा 126 के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी लोड भी बढ़ाई गई टीम में उपखंड अधिकारी अजीत कुमार अवर अभियंता संतोष यादव पुनीत सिंह व स्टाफ के लोग मौजूद रहे। वहीं पर संतोष यादव ने विद्युत उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि नियमानुसार लोग अपने लोड को बढवा लें ऐसा न करने पर अन्यथा की स्थिति में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

✍️ रिशु अग्रहरी 

Post a Comment

0 Comments