रमज़ान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए कई किस्म के खजूर जौनपुर की बाजार में है मौजूद

रमज़ान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए कई किस्म के खजूर जौनपुर की बाजार में है मौजूद 

जौनपुर : रमज़ान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए कई किस्म के खजूर जौनपुर की बाजार में मौजूद हैं। नवाब यूसुफ रोड , कोतवाली चौराहा , अटाला मस्जिद की दुकानों पर मदीना शरीफ का अजवा खूब बिक रहा है। ईरान, इराक, सऊदी अरब, अल्जीरिया, ट्यूनिशिया, मिस्र सहित अन्य मध्य एशियाई देशों के खजूर की भी खूब डिमांड है। इसमें अंबर और अजवा खजूर का खासा जलवा है। सबसे महंगे भी यहीं के खजूर हैं। नवाब यूसुफ रोड पर खजूर के थोक व्यापारी अमीरुल्लाह राईनी ने बताया कि इराक और ईरान के खजूर को काफी पसंद किया जाता है। इराक और ईरान के खजूर की खासियत है कि अन्य खजूरों के मुकाबले इनकी कीमत कम है। हर आदमी तक इनकी पहुंच भी है।

Post a Comment

0 Comments