सभी बच्चो को शिक्षित करना हमारा प्रयास - डॉ० गोरखनाथ पटेल
जौनपुर । शिक्षा को जन जन पहुचाने के लिए आज सिरकोनी के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में स्कूल चलो अभियान रैली और उत्कृष्ट छात्र पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ । जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है और सबको शिक्षित करना हमारी पूरी कोशिश है हमे यह तय करना है कि कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली अभियान का शुभारंभ किया और उसके बाद पुरातन छात्रो को भी सम्मानित किया । बीएसए ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की और कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका सरिता महेन्द्र सिंह द्वारा किया गया और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सिंह जी ने आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया ।
वही विशिष्ट अतिथि अरविंद शुक्ला ने कहा कि अच्छे स्कूल की पहचान अच्छे शिक्षक होते हैं आज सरकारी स्कूलों में अच्छे और शिक्षित शिक्षक हैं जिसकी वजह से अब लोग प्राइवेट स्कूलों की बजाए सरकारी स्कूलों पर भरोसा जता रहें हैं ।
कार्यक्रम में सरिता महेन्द्र सिंह, शिक्षक पवन सिंह, अनीता, कुसुमलता, शेखर, नीलम, दिनेश प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह, लालबहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहें ।
0 Comments