भैसों से लदी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलटी दो भैंस की हुआ मौत
शाहगंज जौनपुर : वध के लिए ले जारी भैसों से लदी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलटी दो भैंस की हुआ मौत,स्कार्पियो चालक व तस्कर हुए फरार, पुलिस ने एक जानवर व स्कार्पियो को लिया कब्जे में, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौक का मामला। बताया जाता हैं कि बुधवार की भोर में नगर के जेसीज चौक के पास भैसों से लदी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण दो भैंस की हुआ मौत बताई जा रही हैं। स्कार्पियो चालक व तस्कर फरार हो गए और पुलिस ने एक जानवर व स्कार्पियो को कब्जे मे ले कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
0 Comments