चला चली जौनपुर नगरीया हो शीतला माई के दुअरीया हो जौनपुर के माता शीतला चैकिया का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़


चला चली जौनपुर नगरीया हो शीतला माई के दुअरीया हो जौनपुर के माता शीतला चैकिया का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं  की उमड़ रही भीड़ 


जौनपुर : दुखवा मिटहियें माई सुख बरसहियें सुनहली है मन के ओहरीया हो चला चली जौनपुर नगरीया हो शीतला माई के दुअरीया हो जी हां 
जौनपुर के माता शीतला चैकिया का दर्शन पूर्वांचल के लोंगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। नवरात्र में  श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दर्शन करने जौनपुर की पौराणिक शीतला माता चैकियां में उमड़ रही y है आज नवरात्र  के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओ का ताता मंदिर में लगा रहा ।  ऐसी मान्यता है की किसी को माॅ विन्ध्यवासिनी का दर्शन करना है तो उसके पहले माॅ शीतला का दर्शन जरूरी है उसके बाद ही माॅ विन्ध्यवासिनी के दर्शन का महत्व है। लोगों की आस्था इस बात से भी देखी जा सकती है कि कोलकाता  , दिल्ली, मुम्बई जैसी जगहों से यहाॅ माॅ के दर्शन को खिंचे चले आते हैं। 

Post a Comment

0 Comments