नवरात्रि जागरण में जो राम को लायें हैं हम उनकों लायेगें गीतों पर झूमें श्रद्धालु

नवरात्रि जागरण में जो राम को लायें हैं हम उनकों लायेगें गीतों पर झूमें श्रद्धालु 


शाहगंज जौनपुर : जौनपुर में नवरात्रि के पावन पर्व पर सेवा भारती व जेसीआई शिखर समेत तमाम समाजिक संस्था द्वारा दो दिवसीय नवरात्रि महोत्सव के आखिरी दिन माता की जगराता व जागरण का आयोजन किया गया। सुर संग्राम के तत्वावधान में पूर्वांचल के मशहूर गायिका सारा, गगन शैली, व गायक पंकज सिन्हा के गीतों पर श्रोता देर रात तक भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे।
रात नौ बजे जागरण का शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। आरती की गई। मुख्य अतिथि सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। राज्य मंत्री ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए। जो धार्मिक संदेश दिए जाते हैं, उसे जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
वहीं कार्यकम के अंत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना व शाहगंज के चेयरमैन गीता जायसवाल भी मां जगत जननी के दरबार में हाजरी लगाया, कार्यकम में सेवा भारती के अध्यक्ष रुपेश जायसवाल ने सभी अतिथियों को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया।जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना और वीर बजरंगबली के भजनों से किया गया वही लखनऊ से आयी गायिका शारा ने माता की जागरण मे देवी गीत "चुनरीया लेहले अईहा" व "जो राम को लायें हम उनकों लायेगें गीतों पर भारी संख्या में आए श्रद्धालु झूम पड़े और भारत माता, जय श्री राम जय माता दी और हर हर मोदी योगी के उद्घोष से पूरा का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । जागरण कलाकारों द्वारा भक्ति झांकी भी प्रस्तुत किया गया ।
इस मौके पर अभिषेक सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह, प्रदीप जायसवाल, मनोज पाण्डेय, कृष्ण कांत, अमित, बंटी जायसवाल, संदीप, अजय, दिपक, सुशील, श्रवण, खुशबू जायसवाल,संगीता जायसवाल, कुसुम, आशा, किरन आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments