अंतर्जनपदीय पाँच मवेशी चोर गिरोह का किया पर्दाफ़ाश

अंतर्जनपदीय पाँच मवेशी चोर गिरोह का किया पर्दाफ़ाश 

खेतासराय जौनपुर : स्थानीय पुलिस ने अंतर्जनपदीय पाँच मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। शनिवार को तड़के सफीपुर मोहम्दाबाद मोड़ से पाँच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। उनके पास दो मवेशी, पिकप और नक़दी बरामद किया है। सभी आरोपितों को सम्बंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया। दो सप्ताह पूर्व मनेछा, सोंगर में पिकप वाहन से दरवाज़े से मवेशियों को उठा ले जाने की वजह से क्षेत्र में चोरों के आतंक से मवेशी मालिक दहशत में आ गए। पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर तहकीकात में जुटी थी।
एसओ श्रीप्रकाश रॉय ने बताया शनिवार को तड़के मय हमराह क्षेत्र में गश्त पर थे, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पाँच मवेशी चोर को धर दबोचा। उन्होंने क्रमशः अपना नाम लालू यादव उर्फ़ प्रवेश यादव पुत्र रामनयन यादव ग्राम इमामपुर थाना खुटहन, अतीक पुत्र सिराजुद्दीन निवासी मारूफ़पुर , मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी गारोठन,अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मनेछा थाना खेतासराय, अरशद उर्फ़ फुल्ली पुत्र लल्लन निवासी शेख अशरफपुर थाना खुटहन बताया। एसओ के अनुसार सभी आरोपित अंतर्जनपदीय शातिर मवेशी चोर है। वे पुर्वांचल के आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशी चोरी का घटना का अंजाम देते थे। आरोपितों को चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ श्रीप्रकाश राय के साथ एसआई राजेश मिश्रा, हरिशंकर यादव, शान मोहम्मद, कांस्टेबल छट्ठू यादव, अमरनाथ यादव, अंकित यादव, लवकुश यादव समेत अन्य लोग मौजूदा रहे।

Post a Comment

0 Comments