चंदौली में DSP ने कराई मुँहबोली बहन की शादी, निभाई रस्में
चंदौली : चंदौली में मुँहबोली बहिन शिखा की शादी पुलिस वाले भाइयों ने बहुत धूम धाम से कराई सम्पन्न।
डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने पुलिसकर्मियों की मदद से एक गरीब लड़की की शादी अपने खर्चे पर करवाई है और शादी के सभी रस्मों को भी पुलिसकर्मियों ने निभाया है इस अनोखी शादी में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग आए हुए थे सभी ने पुलिस के इस कदम की जमकर तारीफ की है। उत्तर प्रदेश के चंदौली में DSP के प्रयास से एक गरीब लड़की की धूमधाम से शादी कराई गई है जिसमें लड़की पक्ष की तरफ से शादी की सभी रस्मों को पुलिसकर्मियों द्वारा निभाया गया है। चंदौली पुलिस द्वारा कराई गई इस बिना दहेज की शादी में जिले के अधिकारियों के साथ-साथ आसपास के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और वर-वधू को आशीर्वाद दिया है।
0 Comments