जौनपुर में बाबा का बुलडोजर और बाबा के डर से आरोपी युवक पहुंचा SP कार्यालय
जौनपुर - जौनपुर में बाबा के बुलडोजर और पुलिस एनकाउंटर के डर से 50 हजार के इनामी ने आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी आफिस में पहुँचे बदमाश रवि तिवारी उर्फ वीर के ऊपर सुलतान पुर जिले की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। यूपी में बाबा के बुलडोजर और यूपी पुलिस के एनकाउंटर का डर इतना है कि अपराधी अब अपनी जान बचाने के लिए सरेंडर कर रहे है। जौनपुर में भी आये दिन बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो रहे है। सोमवार को भी जौनपुर के जलालपुर थाना ने मुठभेड़ के बाद 20 हजार के इनामियाँ को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर रही थी कि तभी एसपी कार्यालय में 50 हजार का इनामी सरेंडर करने पहुँच गया। सरपतहां थाना के चौबहां गांव के रहने वाले रवि तिवारी उर्फ वीर के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।एसपी सिटी के कार्यालय में आत्मसमर्पण के दौरान रवि ने बताया कि उसके ऊपर सुलतानपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है और उसी कारण उसके घर पर 82 की नोटिस भी चस्पा कर दी गई थी। रवि को डर हुआ कि अगर वो सरेंडर नही करेगा तो घर पर तो बुलडोजर चलेगा ही साथ ही उसका एनकाउंटर भी जौनपुर पुलिस कर सकती है। रवि तिवारी उर्फ वीर 50 हजार का इनामी, इस मामले में एसपी अजय कुमार साहनी ने मीडिया को बताया कि जौनपुर पुलिस के साथ सुलतान पुर जिले की पुलिस इसके ऊपर दर्ज मामलों की जांच कर रही है और पुलिस जब भी गोली चलाती है तो आत्मरक्षा में चलाती है। इसने सरेंडर किया है अब कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments