थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व 07 मोबाइल बरामद
जौनपुर : अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-98/2022 धारा-379/411 भादवि से सम्बन्धित एक अभियुक्त को जंघई रोड स्थित सब्जी मण्डी के पूर्वी गेट के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गयी एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर एवं कुल 07 मोबाईल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
0 Comments