अपर पुलिस अधीक्षक ने वूमेन पावर लाइन 1090 के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जौनपुर : अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार ने वूमेन पावर लाइन 1090 के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। आज दिनांक-24.05.2022 को डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा वूमेन पावर लाइन 1090 के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। प्रचार वाहन के जरिये जनपद जौनपुर में महिलाओं-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों और उनके उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा । जनपद में स्थित कन्या विद्यालय, बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शिवालयों, शापिंग मॉल पर महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान श्री जितेन्द्र दूबे,अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर, श्री अखिलेश मिश्र, प्र0नि0 लाइन बाजार, श्री किरन मिश्रा, थानाध्यक्ष थाना महिला थाना, उ0नि0 स्नेहा राय, एंटी रोमियो टीम के सदस्य व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments