विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान 7 लाख वसूले, 20 कनेकशन कटे

विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान 7 लाख वसूले, 20 कनेकशन कटे

शाहगंज जौनपुर : बिजली विभाग की बकाया वसूली अभियान में टीम ने मंगलवार को सुईथा कला क्षेत्र मे सघन चेकिंग अभियान चला कर बड़े बकाऐदारों से 7 लाख रुपए की बकाऐ रकम की वसूली किया और 20 बकाऐदारों के कनेक्शन काटे।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राम नरेश के निर्देशन में उप खंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता भानू प्रताप की टीम ने शुक्रवार को बकाया वसूली अभियान में 7 लाख रुपए बकाऐ रकम की वसूली की 20 बकाऐदारों के कनेक्शन काटे। अभियान से बकाऐदारों में हड़कंप मची हुई है।

Post a Comment

0 Comments