जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रविवार को कोतवाली चौराहे पर सभी सदस्यों की उपस्थिति में श्रमिक बन्धुओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बीमारियों से बचाव के लिये मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम डा. संदीप पाण्डेय ने समस्त श्रमिकों का स्वागत किया जिसके बाद बताया कि इन्हीं की मेहनत और प्रयास से बड़े-बड़े नगरों का विकास होता है। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से श्रमिकों के सम्मान में जेसीआई जौनपुर अपनी सहभागिता निभा रहा है। कार्यक्रम संयोजक रतन सीकरी और अमन कुरैशी ने श्रमिकों को सम्मानित किया। 
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, संजय बैंकर, धर्मेन्द्र सेठ, राकेश जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, दिलीप सिंह, विशाल तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, अतुल जायसवाल, आकाश केसरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया।

Post a Comment

0 Comments