विद्युत विभाग का चला हंटर किए लाखों की वसूली
खेतासराय जौनपुर : विद्युत विभाग टीम ने सुइथाकला में सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से बकाया रकम की 4 लाख 92 हजार रुपए की वसूली किए और पैसा ना जमा करने पर 12 लोगों की कनेक्शन को काट दिया। टीम में उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता भानू प्रताप व स्टाफ के लोग मौजूद रहे। वहीं विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगकताओ में हड़कंप मच गया।
0 Comments