नगर पालिका ट्यूबवेल के पास लगा ट्रांसफार्मर मे आग लगने से जला, मचा हड़कंप

नगर पालिका ट्यूबवेल के पास लगा ट्रांसफार्मर मे आग लगने से जला, मचा हड़कंप

जौनपुर। जौनपुर के नगर के बोदकरपुर मोहल्ले में नगर पालिका के ट्यूबवेल के पास स्थित ट्रांसफार्मर जो इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल के सामने लगा है, बीती रात्रि लगभग साढ़े 12 तेज आवाज करके दग गया जिसके चलते उसमें भीषण आग लग गई। यह देख मौके पर जुटे मोहल्लेवासियों द्वारा फोन से सूचना दिए जाने के बावजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं आ सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका ट्यूबवेल का अलग से ट्रांसफार्मर होने के बावजूद इसमें ट्यूबवेल का कनेक्शन है जिसके चलते आये दिन कोई न कोई समस्या आ जाती है। यही कारण रहा कि बीती रात 400 केवी का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया जिसके चलते उसमें भीषण आग लग गयी। इससे पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो गई जिसके चलते लोगों को इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments